लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2719
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. 'ब्रज डिस्कवरी', 'अनुभूति', 'अभिव्यक्ति' आदि हैं-
(a) पत्र पत्रिका
(b) हिन्दी साहित्यिक वेबसाइट
(c) वेबसाइट 
(d) पोर्टल |

2. ऑनलाइन हिन्दी साहित्यिक पत्रिका है-
(a) कथाबिम्ब
(b) कादम्बिनी
(c) तद्भव
(d) ये सभी।

3. निम्नलिखित में से अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी वेब पत्रिका है-
(a) वसुधा
(b) पाखी
(c) परिकल्पना
(d) नवनीत।

4. ऑनलाइन पुस्तकें पढ़ने का साधन है—
(a) ई-पुस्तक
(b) ई-पुस्तकालय
(c) पुस्तकालय
(d) ये सभी।

5. ई - पुस्तकालय से जुड़ने के लिए आवश्यकता होती है-
(a) कम्प्यूटर की
(b) इण्टरनेट की
(c) इलेक्ट्रिक की
(d) ये सभी।

6. ई - पुस्तकालय निर्माण का कारण है—
(a) दुर्लभ दस्तावेजों के संरक्षण हेतु
(b) भ्रमण के लिए.
(c) भ्रष्टाचार हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं ।

7. ऑनलाइन शिक्षण का साधन है-
(a) गूगल क्लास रूम
(b) वेबसाइट
(c) इण्टरनेट
(d) ये सभी।

8. गूगल क्लासरूप को एक्सेस किया जा सकता है-
(a) वेब ब्राउजर युक्त उपकरण द्वारा
(b) इण्टरनेट द्वारा
(c) कम्प्यूटर द्वारा
(d) लैपटॉप द्वारा ।

9. छात्र सूचना प्रणाली (SIS) से आसान हो गया है-
(a) पूरा स्कूल स्वचालित करना
(b) बिना शिक्षक पढ़ना
(c) शिक्षा सम्बन्धी नोट्स प्राप्त करना
(d) ये सभी।

10. गूगल मीट से अधिकतम कितने प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़ सकते हैं?
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 400.

11. गूगल मीट है-
(a) एक दृश्य श्रव्य संचार साधन
(b) एक दृश्य-श्रव्य वाचन लेखन साधन
(c) एक दृश्य संचार साधन
(d) ये सभी।

12. गूगल मीट एप डाउनलोड करें-
(a) गूगल को स्टोर से
(b) एप्प्ल स्टोर से
(c) इण्टरनेट से
(d) (a) एवं (b) से।

13. इण्टरनेट के प्रमुख घटक हैं-
(a) वेब ब्राउजर
(b) सर्वर
(c) हाइपरलिंक
(d) ये सभी।

14. www का पूरा नाम क्या है?
(a) वर्ड वाइड वेब
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(b) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकोल
(d) बेव दुनिया डॉट कॉम।

15. इण्टरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है ?
(a) नेट पर बैंकों की बैठक
(b) नेट प्रैक्टिस
(c) इण्टरनेट के जरिए बैंकिंग
(d) विदेशों के साथ संव्यवहार ।

16. निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन सा है?
(a) इण्टरनेट
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) पॉवर कार्ड
(d) डाटा |

17. ई-मेल द्वारा भेजा जा सकता है-
(a) ज्ञापन
(b) रिपोर्ट
(c) पत्र
(d) ये सभी।

18. ई-मेल का प्रयोग किया जाता है-
(a) समय बचाने के लिए
(b) पैसा बचाने के लिए
(c) सूचना या सन्देश त्वरित गति से पहुँचाने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए।

19. ई-मेल के कितने भाग या घटक होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच।

20. ई-मेल सन्देश को उसके गंतव्य तक सही समय, तिथि, स्टेपिंग और रूटिंग करते हुए भेजने और प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार होता है-
(a) मेसेज ट्रांसफर एजेन्ट
(b) ई-मेल हैडर
(c) ई-मेल मैसेज टेक्स्ट
(d) यूजर एजेन्ट |

21. ई-मेल भेजने प्राप्त करने के लिए मुख्य कारक है-
(a) कम्प्यूटर
(b) इण्टरनेट
(c) लैपटॉप
(d) मोबाइल।

22. वेबसाइट या जालस्थान को किस नाम से जाना जाता है?
(a) डब्ल्यू0डब्ल्यू0
(b) मेल
(c) इण्टरनेट
(d) कम्प्यूटर ।

23. विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन है-
(a) जीमेल
(b) याहू
(c) आर्ची
(d) इंफोसिस ।

24. ई-मेल भेजते समय की लाइन सन्देश की विषय वस्तु के बारे में बता
देती है।
(a) टू
(b) सब्जेक्ट
(c) कन्टेन्टस
(d) CC.

25. अनसॉलिसिटेड ई-मेल को क्या कहते हैं?
(a) स्पैम
(b) यूजनेट
(c) बैकबोन
(d) फ्लेमिंग।

26. एक प्वांइटर...........पर पोजिशन किया जाता है, तब इसका आकार हाथ जैसा होता है-
(a) विषय पर
(b) स्क्रीन पर
(c) हाइपरलिंक पर
(d) स्पेलिंग पर

27. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इण्टरनेट पर टेलीफोन डायरेक्ट्री उपलब्ध कराई
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेशः :
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) बिहार ।

28. ..........यह डिवाइस है, जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है-
(a) गेटवे
(b) पाथवे
(c) रोडवे
(d) बस।

29. WWW.........,tetonim ani zuentur axtar $-
(a) FTP
(b) HTTP
(c) WBC
(d) MTP.

30. कम्प्यूटर को इण्टरनेट से जोड़ने में मदद करता है-
(a) ब्राउजर
(b) नेट फिट
(c) विण्डोज - 95
(d) केवल ।

31. ई-मेल द्वारा भेजा जा सकता है-
(a) ज्ञापन
(b) रिपोर्ट
(c) पत्र
(d) ये सभी।

32. ई-मेल भेजने / प्राप्त करने के लिए मुख्य कारक है-
(a) कम्प्यूटर
(b) इण्टरनेट
(c) लैपटॉप
(d) योबाहना

33. E-MAIL का पूर्ण रूप क्या है?
(a) इण्टरनेट मेल
(b) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(c) इनर मेल
(d) इनमें से कोई नहीं।

34. Internet का फुल फार्म क्या है?
(a) International NET
(b) Inter Connected Network
(c) Internal Network
(d) इनमें से कोई नहीं।

35. यूनिकोड क्या है?
(a) एक टेक्नोलॉजी
(b) एक मशीन
(c) एक उदाहरण
(d) एक कम्प्यूटर ।

36. यूनिकोड फॉण्ट के कितने रूप होते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच।

37. शोध का अंग्रेजी रूपान्तरण है-
(a) Search
(b) Research
(c) Resource
(d) Recell.

38. हिन्दी फॉण्ट कितने प्रकार के होते हैं-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

39. वे फॉण्ट जो यूनिकोड मानक के अनुसार होते हैं तथा कम्प्यूटर के प्रचालन तन्त्र के स्क्रिप्ट इंजन का प्रयोग करके टैक्स्ट प्रदर्शित करते हैं..........कहलाते हैं।
(a) यूनिकोड फॉण्ट
(b) नॉन-यूनिकोड फॉण्ट
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।

40. निम्नलिखित में से कौन-सा नॉन यूनिकोड फॉण्ट है?
(a) मंगल
(b) लोहित देवनागरी
(c) कृतिदेव
(d) सकलभारती।

41. निम्नलिखित में से कौन-सा नॉन यूनिकोड फॉण्ट नहीं है?
(a) वॉकमैन - चाणक्य :
(b) चाणक्य
(c) कृतिदेव
(d) मंगल ।

42. विश्व की प्रथम हिन्दी वेबसाइट कौन-सी है ?
(a) वर्ड वाइड वेब
(b) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकोल
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल.
(d) बेव दुनिया डॉट कॉम।

43. एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें किस साइट से प्राप्त कर सकते हैं-
(a) hi.wikipedia.com
(b) www.ncert.nic.in
(c) www.sarathindi.com
(d) Books.hinkhoj.com

44. पत्र व्यवहार का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम कहलाता है
(a) ई-मेल
(b) ई-पत्र व्यवहार
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(d) ये सभी।

45. विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन है—
(a) जीमेल
(b) याहू
(c) आर्ची
(d) इंफोसिस ।

46. वेबसाइट या जालस्थान का नाम से जाना जाता है?
(a) मेल
(b) डब्ल्यू. डब्ल्यू0डब्ल्यू
(c) कम्प्यूटर
(d) इण्टरनेट !

47. ऑनलाइन शिक्षण का साधन है-
(a) गूगल क्लास रूम
(b) वेबसाइट
(c) इण्टरनेट
(d) ये सभी।

48. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डॉक्यूमेन्ट खुलता है, उसे कहते हैं।
(a) एंकर
(b) हाइपर लिंक
(c) रेफरेन्स
(d) यूआरएल (URL)

49. प्रथम वेबर ब्राउसर है-
(a) वर्ल्ड वाइड वेब
(b) फाइरफॉक्स
(c) नेटस्केप
(d) उपर्युक्त सभी।

50. इण्टरनेट द्वारा चलने वाले एप है/हैं-
(a) फेसबुक
(b) टिवटर
(c) व्हाट्सअप
(d) उपर्युक्त सभी।

51. ज्ञान दर्शन तृतीय चैनल का शुभारम्भ कब हुआ ?
(a) 26 जनवरी, 2003
(b) 28 जनवरी, 2005
(c) 29 जनवरी, 2007
(d) 15 जनवरी, 2009.

52. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सेवा है?
(a) ई-मित्र
(b) सीएससी
(c) ई-लर्निंग
(d) ई-गवर्नेस ।

53. एजुसेट किस संस्था के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है?
(a) इसरो अहमदाबाद
(b) इग्नू दिल्ली
(c) एनसीईआरटी दिल्ली
(d) एसआईईआरटी उदरपुर ।

54. G2E यह प्रशासन की किस प्रकार की क्रिया है?
(a) सरकार से नागरिक
(b) सरकार से व्यवसाय
(c) सरकार से सरकार
(d) सरकार से कर्मचारी ।

55. एडूसेट का प्रमुख उद्देश्य है-
(a) भारतीय शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाना
(b) दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों को बढ़ावा देना
(c) शिक्षा का वैकल्पिक माध्यम विकसित करना
(d) उपर्युक्त सभी।

56. बोली जाने वाली भाषा में शब्दों की पहचान करने के लिए उपयोग किया जाता है—
(a) वाक् पहचान
(b) शब्द पहचान
(c) टेक्स्ट पहचान
(d) ये सभी।

57. रॉबर्ट गैरिकंस एवं डेनिस ऑस्टिन द्वारा विकसित किया गया सॉफ्टवेयर है-
(a) पोस्टर
(b) पीपीट
(c) मशीनों के अनुवादक
(d) स्पीच टू टेक्स्ट |

58. ORC सॉफ्टवेयर किन लोगों के लिए लाभकारी है?
(a) सभी के लिए
(b) दृष्टिबाधितों के लिए
(c) हिन्दी जानने वालों के लिए
(d) इन सभी के लिए।

59. व्हॉट्सएप कब एवं किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(a) ब्रायन एक्टन और जेन कौम द्वारा 2009 में
(b) ब्रायन एक्टन द्वारा 2005 में
(c) जैन कौम 2002 में
(d) रीड हॉफमैन द्वारा 2009 में।

60. इन्स्टाग्राम की स्थापना कब एवं किसके द्वारा किया गया?
(a) ब्रायन एक्टन और जेन कौम द्वारा 2009 में
(b) केविन सिस्ट्रॉम एवं माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में
(c) कॉन्सटेन्टिन ज्यूरिक द्वारा 2009 में
(d) केविन सिस्ट्रॉम एवं माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में।

61. शिक्षा में सोशल मीडिया का महत्त्व है-
(a) व्याख्यानों का सीधा प्रसारण
(b) शिक्षा कार्यों में सरलता
(c) शिक्षण ब्लॉग और लेखन
(d) ये सभी।

62. "सोशल मीडिया एक मीडिया नहीं है। यह सम्बन्धों को सुनने, जोड़ने एवं निर्मित
करने की कुंजी है।" यह कथन किसका है?
(a) डेविड एलस्टन
(b) मार्टिन एण्ड थॉमस
(c) पॉल ई० हॉफमैन
(d) शेरॉन क्रॉफर्ड ।

63. “इण्टरनेट वास्तव में समस्त पृथ्वी पर बिखरे हुए हजारों नेटवर्क्स का एक मुक्त संयोजन है।" यह कथन किसका है?
(a) डेविड एलस्टन
(b) मार्टिन एण्ड थॉमस
(c) पॉल ई० हॉफमैन
(d) शेरॉन क्रॉफर्ड ।

64. सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान हैं-
(a) साइबर बुलिंग
(b) हैकिंग
(c) बुरी आदतें
(d) उपर्युक्त सभी।

65. सोशल मीडिया का प्रमुख महत्त्व है-
(a) शिक्षक कार्यों में आसानी
(b) सहयोग का बढ़ता आदान-प्रदान
(c) व्याख्यानों का सीधा प्रसारण
(d) उपर्युक्त सभी।

66. Gyan Darshan-first शैक्षिक टीवी चैनल का उद्देश्य नहीं है-
(a) प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार करना
(b) तकनीकी शिक्षा का प्रसार करना
(c) सामान्य स्कूल व कॉलेज शिक्षा का प्रसार करना-
(d) विद्यार्थियों को शैक्षिक क्लॉक पहुँचाना।

67. ज्ञान वाणी कार्यक्रम का प्रसारण का दायित्व किसे दिया गया है?
(a) IGNOU
(b) MHRD
(c) NCERT
(d) उपरोक्त सभी।

68. ज्ञान दर्शन, शैक्षिक टीवी चैनल का प्रसारण होता है-
(a) 23 घंटे
(b) 24 घंटे
(c) 22 घंटे
(d) 20 घंटे।

69. ज्ञानवाणी के कार्यक्रमों का प्रसारण कितने घण्टे किया जाता है?
(a) २४  घंटे
(b) 20 घंटे
(c) 10 घंटे
(d) 16 घंटे।
70. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा सितम्बर 2004 में स्थापित एक कृत्रिम उपग्रह है-
(a) जीसेट- 3
(b) एडुसेट
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) जीसेट-5

71. एडुसेट का विषुवत रेखा से झुकाव है-
(a) 19.2
(b) 19.3
(c) 12.2
(d) 20. 

72. ज्ञानवाणी है एक-
(a) टीवी चैनल
(b) रेडियो चैनल
(c) FM रेडियो चैनल
(d) नेटवर्क वीडियो |

73. ज्ञानवाणी का प्रसारण कौन-सी भाषा में नहीं होता है?
(a) उर्दू
(b) हिन्दी
(c) अंग्रेजी
(d) क्षत्रिय भाषा ।

74. ज्ञानवाणी केन्द्र की प्रसारण सीमा होता है?
(a) 50 किमी० ।
(b) 60 किमी० ।
(c) 80 किमी० ।
(d) 40 किमी० ।

75. इग्नू द्वारा आरम्भ किया गया ज्ञान दर्शन है-
(a) उपग्रह आधारित शैक्षिक टी०वी० चैनल
(b) शैक्षणिक एफ०एम० रेडियो नेटवर्क
(c) अकादमिक नेटवर्क की वैश्विक पहल
(d) ऑनलाइन पाठ्यक्रम ।

76. सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है-
(a) संगणक पर कार्य करने को सरल बनाने के लिए
(b) संगणक पर कार्य करने को जटिल बनाने के लिए
(c) संगणक पर कार्य करते को गुप्त रखने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी कार्यों के लिए।

77. ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस के ब्लॉग किसके लिए उपयुक्त हैं?
(a) हिन्दी के
(b) अंग्रेजी के
(c) सभी भाषाओं के
(d) इन सभी के

78. ऑनलाइन हिन्दी साहित्यिक पत्रिका है-
(a) कथाबिम्ब
(b) कादम्बिनी
(c) तद्भव
(d) ये सभी।

79. ऑनलाइन पुस्तकें पढ़ने का साधन है-
(a) ई - पुस्तकालय
(b) पुस्तकालय
(c) ई-पुस्तकं
(d) ये सभी।

80. गूगल मीट है-
(a) एक दृश्य संचार साधन
(b) एक दृश्य-श्रव्य वाचन लेखन साधन
(c) एक दृश्य-श्रव्य संचार साधन
(d) ये सभी।

81. ..............ब्लॉग' क्या है?
(a) वीडियो लॉग इन
(b) वीडियो ब्लॉग
(c) ब्लॉग गतिविधि का लॉग
(d) इनमें से कोई नहीं।

82. Social Media Site Facebook कहाँ की कम्पनी है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) कनाडा ।

83. फेसबुक के संस्थापक का नाम क्या है?
(a) सुदरपिचई
(b) मार्कजुकरवर्ग
(c) बिलगेट्स
(d) विकलिक्स।

84. इनमें से कौन Social Media साइट है?
(a) फेसबुक
(b) रेडियो
(c) टीवी
(d) मोबाइल ।

85. मेसेन्जर किसका पार्ट है?
(a) Yahoo
(b) Google
(c) Facebook
(d) Bing.

86. Whatsapp किसके द्वारा खरीदा गया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) याहू फेसबुक
(d) याहू ।

87. इन्स्ट्राग्राम किसके द्वारा खरीदा गया है-
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) याहू
(d) फेसबुक ।

88. Tiwitter कैसा सॉफ्टवेयर है?
(a) माइक्रोब्लागिंग सॉफ्टवेयर
(b) न्यूज साइट
(c) टैक्स्ट एडिटर सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं ।

89. ई-लाइब्रेरी में सूचनाएँ किन माध्यमों द्वारा प्राप्त होती हैं?
(a) नक्शों के द्वारा
(b) टीवी और रेडियो द्वारा
(c) वेबसाइट द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी।

90. ऑनलाइन कोर्स, ब्लॉग, वेबसाइट, वीडियो ट्यूटोरिअल्स, ई-बुक्स किस शैक्षिक व्यवस्था से सम्बन्धित हैं?
(a) असिंक्रोसस
(b) सिंक्रोसस
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं ।

91. किन उद्योगों ने Virtual/Reality Techniques के विकास में गति प्रदान की
(a) मनोरंजन उद्योगों ने
(b) कुटीर उद्योगों ने
(c) औद्योगिक उद्योगों ने
(d) उपर्युक्त सभी।

92. एक्स 3D क्या है?
(a) भाषा
(b) फिल्म
(c) कार
(d) कैमरा ।

93. निम्नलिखित में कौन त्रि-आयामी प्रोग्रामों में फाइलों का कार्य करती हैं?
(a) PPT
(b) कोलेसोरेटिव डिजाइन एक्टिविटी
(c) कैमरा
(d) इनपुट ।

94. वर्चुअल रियलिटी का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है?
(a) मनोरंजन उद्योग
(b) वास्तुकला
(c) कार उद्योग
(d) उपर्युक्त सभी।

95. निम्न में से कौन-सी भाषा VRML (Virtual/Reality Modeling) को स्थापित कर इण्टरनेट में आभासी पर्यावरण का निर्माण करती है?
(a) एक्स 3D
(b) फिल्म ..
(c) PPT
(d) DOS.

96. शैक्षणिक सेवाओं के लिए समर्पित भारत का प्रथम उपग्रह का प्रक्षेण कब किया गया?
(a) 20 सितम्बर, 2004
(b) 15 सितम्बर, 2008
(c) 15 सितम्बर, 2006
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं।

97. ज्ञान दर्शन प्रथम दूरदर्शन प्रसारण सेवा प्रारम्भ किसके द्वारा की गई?
(a) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय
(b) सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय
(c) प्रसार भारती एवं इग्नू
(d) सभी के द्वारा।

98. ज्ञान दर्शन प्रथम कब शुरूआत की गई ?
(a) 26 जनवरी, 2000
(b) 25 जनवरी, 2004
(c) 28 जनवरी, 2006
(d) 28 फरवरी, 2006.

99. 'जूम' क्या है?
(a) एक वीडियो कॉन्फरेसिंग सेवा
(b) चित्र दर्शन
(c) चैटिंग का साधन
(d) ये सभी।

100. जूम मीटिंग से उपस्थित हुआ जा सकता है-
(a) मोबाइल द्वारा
(b) लैपटॉप द्वारा
(c) कम्प्यूटर द्वारा
(d) ये सभी।

101. 'जूम' मीटिंग की विशेषता हैं-
(a) आमने-सामने बैठकें
(b) समूह वीडियो सम्मेलन
(c) रिकॉर्डिंग
(d) ये सभी।

102. बड़े समूह, बड़ी कम्पनियों, वेबीनार आयोजित करने हेतु उचित विकल्प है-
(a) जूम
(b) गूगल मीट
(c) फेसबुक
(d) व्हाट्सएप ।

103. इण्टरनेट आधारित संचार के आरम्भिक प्रयास किसके लिए किये गए थे-
(a) सैन्य उद्देश्य
(b) राजनीतिक अभियान
(c) व्यावसायिक संचार
(d) उपर्युक्त सभी।

104. संस्थानों के तहत आन्तरिक संचार किसके द्वारा किया जाता है?
(a) ई०बी०बी०
(b) लैन ( एल०ए०एन० )
(c) एम० एम०एस०
(d) उपर्युक्त सभी।

105. ई-शिक्षा को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4.

106. ई- शिक्षा के कौन सा प्रकार हैं?
(a) सिंक्रोनस
(b) असिंक्रोनस
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं ।

107. सिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था का क्या तात्पर्य है?
(a) एक ही समय में
(b) एक समय में नहीं
(c) किसी भी समय नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं।

108. असिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था का क्या तात्पर्य है?
(a) एक ही समय में
(b) एक समय में नहीं
(c) किसी भी समय नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं ।

109. ई-लाइब्रेरी के माध्यम द्वारा सूचनाओं के प्राप्त करने के प्रमुख स्रोत हैं-
(a) मैगजीन द्वारा
(b) समाचार पत्र द्वारा
(c) किताब के द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी।

110. जिनेन्द्र सोनी की टीम निशुल्क डिजिटल शिक्षण पर कार्य किस वर्ष से कर रही है?
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2022.

111. सर्वशिक्षा अभियान का कार्यान्वयन किस वर्ष किया गया था?
(a) 2000-01
(b) 2002-03
(c) 2003-04
(d) 2005-06.

112. ज्ञानदर्शन को किस वर्ष लॉच किया गया था?
(a) 17 मई, 1999 ई०
(b) 26 जनवरी, 2000 ई०
(c) 15 अगस्त, 2000 ई०
(d) 26 जनवरी, 2020 ई०|

113. मूक्स (MOOCS) को किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था?
(a) 2008 ई०
(b) 2010 ई०
(c) 2009 ई०
(d) 2011 ई० ।

114. निम्न में कौन-सा संगठन शैक्षणिक योजना में 'क्षमता निर्माण कार्यक्रम' से सम्बन्ध रखता है?
(a) एन०यू०ई०पी०ए०
(b) एन०ए०ए०सी०
(c) यू०जी०सी०
(d) उपर्युक्त सभी।

115. एफ०टी०पी०का पूर्ण रूप क्या है?
(a) फाइल स्थानान्तरण प्रक्रिया
(b) फाइनल स्थानान्तरण प्रोटोकॉल
(c) फाइन परिमार्जन प्रोटोकॉल
(d) उपर्युक्त सभी।

116. निम्न में से कौन-सी पद्धति शोध की नहीं है ?
(a) सर्वेक्षण पद्धति
(b) आलोचनात्मक पद्धति
(c) तुलनात्मक पद्धति
(d) सहज पद्धति 

117. साहित्य सर्वेक्षण के स्रोत में नहीं है :
(a) नाटक
(b) पाठ्य पुस्तकें
(c) शोध प्रबन्ध
(d) साक्षात्कार

118. निम्न में से कौन-सा शोध का प्रकार नहीं हैं ?
(a) मात्रात्मक शोध
(b) गुणात्मक शोध
(c) वर्णनात्मक शोध
(d) इनमें से कोई नहीं

119. उपयोग के आधार पर शोध के प्रकार हैं :
(a) मूल शोध
(b) प्रायोगिक शोध
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

120. परिकल्पना का वर्गीकरण किया जाता है :
(a) चरों की संख्या के आधार पर
(b) चरों के विशेष सम्बन्ध के आधार पर
(c) विशिष्ट उद्देश्य के आधार पर
(d) उपर्युक्त सभी

121. भारत सरकार का वेब आधारित शिक्षण चैनल है :
(a) आकाशवाणी
(b) रेडियो
(c) ज्ञानदर्शन
(d) इनमें से कोई नहीं

122. 'स्वयं (Swayam)' पोर्टल की स्थापना कब हुई ?
(a) 2006
(b) 2020
(c) 2018
(d) 2017

123. हिन्दी के प्रथम ब्लॉगर माने जाते हैं :
(a) आलोक कुमार
(b) सुन्दर पिचाई
(c) कुमार विश्वास
(d) इनमें से कोई नहीं

124. ई-पाठशाला का सम्बन्ध किस शिक्षा से है ?
(a) महाविद्यालयी शिक्षा
(b) तकनीकी शिक्षा
(c) स्कूली शिक्षा
(d) प्रौढ़ शिक्षा

125. विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं :
(a) गूगल
(b) याहू
(c) जीमेल
(d) फेसबुक

126. ई-मेल का प्रयोग किया जाता है :
(a) समय बचाने के लिए
(b) पैसा बचाने के लिए
(c) सूचना और सन्देश तुरंत भेजने के लिए 
(d) इनमें से कोई नहीं

127. ई-मेल के कितने भाग होते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार

128. गूगल क्लासरूम को एक्सेस किया जाता है :
(a) वेब ब्राउजर युक्त उपकरण द्वारा
(b) इंटरनेट द्वारा
(c) कम्प्यूटर द्वारा
(d) लैपटाप द्वारा

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 संक्षेपण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 पल्लवन
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 प्रारूपण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 टिप्पण
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book